डॉक्टर मोहसना बीएएमएस गोल्ड मेडलिस्ट प्रथम स्थान की उपाधि प्राप्त करने पर समाजसेवी बरकत अली ने पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित
निराला साहित्य संवाद ,
अंबेडकरनगर।ग्राम महमदपुर चपरा लोहिया तहसील भीटी निवासी डॉक्टर मोहसना ने बैचलर ऑफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी बीएएमएस बैच 2017-18 निरंतरता के साथ-साथ प्रथम प्रयास में प्रथम श्रेणी के साथ समस्त संस्थागत परीक्षार्थियों में सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया डॉक्टर मोहसना को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 30वें दीक्षांत के अवसर पर दिनांक 13.10.2025 को कुलपति डॉक्टर विजेंद्र सिंह द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया डॉक्टर मोहसना ने अपनी शिक्षा हाई स्कूल इंटरमीडिएट सेंट नॉरबर्ट स्कूल बहराइच से डिग्री प्राप्त किया उच्च शिक्षा के लिए एससीपीएम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज गोंडा से बीएएमएस की डिग्री प्राप्त किया डॉक्टर मोहसना अपने इस उपलब्धि को अपने पिता अब्दुल मुत्तलिब माता शाजिया बेगम और चाचा मुक्ति अब्दुल रहमान क्रेडिट दे रही हैं डॉक्टर मोहसना के ससुर डॉक्टर मुख्तार तबस्सुम ने इस उपलब्धि के बारे में समाजसेवी बरकत अली को बताया समाजसेवी बरकत अली उनके आवास पर पहुंचकर पुष्प गुच्छ पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया समाजसेवी बरकत अली ने कहा जो भी बच्चे अपने जीवन में संघर्ष कर रहे हैं उनके लिए डॉक्टर मोहसना प्रेरणा की श्रोत है समाजसेवी बरकत अली के साथ डॉक्टर मोहसना के पति लैब टेक्नीशियन नूर आलम उनकी सास किस्मतुल बानो सेराज आलम मौजूद रहे।
0 Comments